चर्म रोग (Skin disease)
चर्म रोग एक ऐसा रोग है जो अक्सर हमारे शरीर पर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है इस रोग की वजह से कई बार हमारे मन मे हीनता की भावना आ जाती है और कई बार हमें अपमानित भी होना पड़ता है हमारे द्वारा बताये गए देसी नुस्खे इस रोग में बहुत लाभकारी साबित होंगे |
- 5 ग्राम हरड़ का चूर्ण भोजन के 10 मिनट उपरान्त लेने से चर्म रोग नहीं रहता चर्म रोग में हरड़ बहुत उपयोगी है इसका सेवन करने से कैसा भी चर्म रोग हो वह नष्ट हो जाता है |
- त्वचा की खुश्की एवं छूत के रोगों के लिए हल्दी के तेल से मालिश करना लाभदायक होता है |
- चर्म रोग में हल्दी की गाँठ से छाजन वाली जगह रगड़कर ऊपर से पीसी हल्दी का गाढ़ा - गाढ़ा लेप कर दे लाभ मिलने तक प्रयोग करे |
- खाज ,खुजली ,छाजन ,कुष्ठ रोग में लहसुन को पानी के साथ पीसकर लगाने से शीघ्र आराम मिलता है 500 ग्राम लहसुन के रस में 100 मिली स्प्रिट डालकर रखे इसे रोग वाली जगह रुई की फुरेरी से लगाए जल्द ही लाभ होगा |
- आधा चम्मच गन्ने का सिरका और डेढ चम्मच शहद दोनों को मिलाकर चर्म रोग वाली जगह लगाने से सभी प्रकार के चर्म रोग ठीक हो जाते है |
0 Comments:
टिप्पणी पोस्ट करें