पीलिया रोग और उपचार :
पीलिया रोग में व्यक्ति के शरीर पर पीलापन छा जाता है और शरीर बेहद कमजोर हो जाता है घरेलु नुस्खो का प्रयोग पीलिया रोग में बेहद लाभकारी है |
 |
herb for jaundice |
नुस्ख़े :
- बिना मिर्च मसाले वाली कच्चे पपीते की सब्जी खाने से और पका पपीता खाने से पीलिया रोग समाप्त होता है |
- गाजर का रस पीने से पीलिया रोग जड़ से मिट जाता है गाजर पीलिया रोग की प्राकृतिक औषधि है |
- गन्ने के रस में थोडा सा अदरक का रस मिलाकर पीना पीलिया रोग में लाभकारी है दिन में दो बार अवश्य पिये |
- पुनर्नवा की जड़ और पांच तुलसी के पत्ते दोनों को पीसकर 50 ग्राम पानी में मिलाकर पीने से पीलिया रोग शांत हो जाता है |
- पीलिया के रोग में तरबूज़ का सेवन बहुत लाभकारी है क्योकि तरबूज खून को बढाता है और खून को साफ़ करता है त्वचा रोगों में भी तरबूज बहुत लाभकारी है |
- नीम की पत्तियों का एक चम्मच रस और एक चम्मच शहद दोनों को मिलाकर प्रातः काल सेवन करने से पीलिया रोग जड़ से चला जाता है |
- एक चम्मच मूली के पत्तो का रस ले उसमे 10 ग्राम मिश्री मिला ले सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से पीलिया रोग जड़ से समाप्त हो जायेगा ,किन्तु दो माह तक हल्दी और दूध का सेवन ना करे |
0 Comments:
टिप्पणी पोस्ट करें