पुरुषों के रोग (Men's disease)
महिलाओ की तरह पुरुषों की भी कुछ ऐसी समस्याएं होती है जिन्हें वह किसी के साथ share करने से हिचकिचाते है और अन्दर ही अन्दर घुटते रहते है लेकिन ऐसी बातें छुपानी नहीं चाहिये और तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिये क्योकि यह शरीर आपका है और इसकी देखभाल आप ही को करनी है ऐसी ही कुछ समस्याओं के लिये देसी नुस्खे है अगर आप भी किसी ऐसी समस्या से परेशान है तो इन्हें जरुर आजमायें |
 |
men's secret disease |
- इमली के बिज़ 125 ग्राम ,400 ग्राम दूध मे भिगोकर रखे | दो दिन बाद छिलका उतारकर साफ़ करके पीस ले 5 ग्राम सुबह 5 ग्राम शाम को पानी के साथ लेने से धातु रोग ठीक हो जाता है |
- स्वप्न दोष के लिय आधा रत्ती से दो रत्ती की मात्रा मे मोती की भस्म ,गुलाब शरबत या शरबत खस में मिलाकर सेवन करने से भीतरी गर्मी शांत होती है और स्वप्नदोष भी नहीं होता |
- आंवले का मुरब्बा पानी से धोकर एक नग प्रतिदिन चबाचबा कर खाये या 20 ग्राम सूखा पिसा हुआ आंवला आधा गिलास पानी मे रात को भिगो दे सुबह छान कर 1 ग्राम पिसी हल्दी डालकर पीने से धातु रोग में लाभ होगा |
- अंदरूनी शक्ति के लिये सूखे आंवले का 5 ग्राम चूर्ण प्रतिदिन दूध के साथ खाने से वीर्य अधिक |शक्तिशाली बनता है, शरीर मे ताकत आ जाती है, रक्त शुद्ध होता है तथा सभी गुप्त रोग जैसे -स्वप्नदोष ,शीघ्रपतन आदि का अंत होता है |
- कंधारी अनार का छिलका सुखा कर पीस ले 4 ग्राम सुबह और 4 ग्राम शाम को पानी के साथ खाने से स्वप्नदोष ठीक होता है |
- रात को सोने से पहले हाथ पैर धोकर लहसुन की एक कली दांतों से चबाकर निगल जाए ऐसा करने से स्वप्नदोष नहीं होता
- तुलसी के बीज या जड़ का चूर्ण 2 ग्राम ,पान मे रखकर खाने से शीघ्रपतन नहीं होता
0 Comments:
टिप्पणी पोस्ट करें