काले लम्बे घने बाल :-
आजकल जिसे देखो वही अपने बालों से परेशान है किसी के बाल लम्बे नहीं है किसी के बाल झड़ते जा रहे है तो किसी के बाल सफ़ेद होते जा रहे है आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताएंगे जिसको करने से आपके बालों से संबंधित सारे रोग जैसे:- बालों का झड़ना ,बालों का असमय सफ़ेद होना ,बालों में रुसी (Dandruff) जड़ से समाप्त हो जायेंगे |
![]() |
Black and Shiny Hair |
सबसे पहले shikaton hair washing powder को रात को लोहे की कड़ाही में पानी का साथ भिगो दीजिये सुबह जब नहाने जाओ तो उस कड़ाई को थोड़ी देर के लिए आंच पर रख दे जब वह मिश्रण थोडा गरम हो जाए तब उसको शेम्पू की तरह सर पे लगाए और अपने बालो को अच्छी तरह धोए इससे आपके बाल काले भी हो जायेंगे और कोई रोग भी नहीं लगेगा क्योकि shikaton powder में अरीठा ,आंवला ,शिकाकाई ,जैसी आयुर्वेदिक चीजो का मिश्रण है |
यह तो सिर को साफ़ करने की बात थी अब हम आपकों बतायेंगे की आप तेल कोनसा इस्तेमाल करे क्योंकि बालों की देखभाल के लिए शैंपू के साथ तेल अति महत्वपूर्ण है
- 500 ग्राम नारियल का तेल
- 500 ग्राम आंवला
सबसे पहले नारियल के तेल को एक लोहे की कढ़ाई में गर्म करने के लिए रख दें फिर आंवले को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट
लें फिर उन टुकड़ों को तेल की कढ़ाई में डाल दें और तेल को खौलने दे जब आंवले का रंग काला हो जाए और वह जल जाए
लें फिर उन टुकड़ों को तेल की कढ़ाई में डाल दें और तेल को खौलने दे जब आंवले का रंग काला हो जाए और वह जल जाए
तब उन टुकड़ों को अच्छी तरह निचोड़कर निकाल ले अब आप का तेल तैयार है इस तेल को आप रोज उपयोग में लाये
जिससे आपके बाल धीरे -धीरे काले हो जाएंगे और उनमें कोई रोग भी नहीं रहेगा |
जिससे आपके बाल धीरे -धीरे काले हो जाएंगे और उनमें कोई रोग भी नहीं रहेगा |
0 Comments:
टिप्पणी पोस्ट करें