बालों के रोग (Hair Problem)
लंबे ,घने व लहराते काले बाल सुन्दरता में चार चाँद लगा देते है ,किन्तु इनसे जुडी परेशानिया अक्सर समस्या बन जाती है परन्तु घबराये नहीं क्युकी इसका समाधान है |

Long black and shiny hair

Long black and shiny hair
- सूखे आंवले के चूर्ण को पानी के साथ पेस्ट बना कर इसका सर पर लेप करे 15 मिनट बाद बालो को पानी से धो ले , ऐसा करने से बालो का असमय सफ़ेद होना और गिरना बंद हो जायेगा |
- एक चम्मच आंवले का चूर्ण पानी के साथ सोते समय ले लेने से बालो का असमय सफ़ेद होना बंद हो जाता है ,और इससे चेहरे पर निखार आ जाता है
- काली मेहंदी पानी में घोल कर रात को लगाये ,सुबह सिर धो ले ,इस तरह सारे बाल जड़ से काले हो जायेंगे |
0 Comments:
टिप्पणी पोस्ट करें