आँखे हमारे शरीर का बहुमूल्य अंग है हमें इनकी देखभाल अवश्य करनी चाहिये | तो फिर आईये जानते है ,आँखों के रोग के कुछ घरेलु उपचार -:
 |
EYE |
- रतौंधी ( रात में दिखाई ना देना ) में नीम की दस -बारह ताजी पत्ती और 20 ग्राम गुड़ के साथ सुबह खाली पेट और रात को सोते समय खाए, इसका एक महिना नियमित सेवन करने से लाभ मिलता है .
- 4 ग्राम मुलेठी का चूर्ण और 4 ग्राम असगंध का चूर्ण ,8 ग्राम आंवले का रस तीनो को मिलाकर दिन में एक बार सेवन करने से 5 -6 महीने में आँखों की रोशनी बढ़ जाती है .
- शहद आँखों में लगाने से आँखों में जलन अवश्य होती है ,लेकिन कुछ समय बाद आँखों से गन्दा पानी निकल जाता है और आँखों ठंडक मिलती है .
- सौंफ का सेवन प्रतिदिन करने से आँखों की रोशनी बढ़ती है और आंखे निरोगी रहती है .
- कच्चे आलू को पत्थर पे घिस कर काजल की तरह लगाने से जाला -फुला साफ हो जाता है /
0 Comments:
टिप्पणी पोस्ट करें