गुर्दे की पथरी : Kidney Stone
गुर्दे में अगर पथरी हो जाए तो जीवन उथल पुथल हो जाता है आइये जानते है इससे निजात पाने के कुछ घरेलू उपाय |  |
Kidney |
- 50. ग्राम पानी मे 6. ग्राम पपीते की जड़ को पीस कर मिलाए ,21 दिन तक सुबह और शाम इसका सेवन करने से पथरी गल कर मल मूत्र के द्वारा निकल जाती है
- चन्दन के तेल की 5 बूंदों को बताशे में भरकर दिन मे चार बार खाने से पथरी में जल्द राहत मिलती है
- 10. अंगूर के ताज़े पत्ते आधा नींबू का रस इन दोनों को अच्छी तरह मिलाकर खाने से पथरी जल्दी गल जाती है
- 250.ग्राम छाछ (मठ्ठा ) मे 3 .ग्राम फिटकरी का फूला मिलाकर प्रतिदिन 2 बार सेवन करने से पथरी जल्दी गल जाती है
- 20 .ग्राम कुलथी को 250 .ग्राम पानी में उबाले जब आधा पानी रह जाए तो इसे छान ले और हल्का गुनगुना हो जाने पर रोगी को पिला दे 25 से 30 दिन यह प्रयोग करे पथरी गल कर निकल जायेगी
बहुत ही अच्छी पोस्ट है धन्यवाद
जवाब देंहटाएं